राजनांदगांव

अग्रहरि भवन कोरोना मरीजों के लिए समर्पित
14-Apr-2021 7:38 PM
अग्रहरि भवन कोरोना मरीजों के लिए समर्पित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 अप्रैल।
अग्रहरि वैश्य ट्रस्ट राजनांदगांव पुन: अपना योगदान देने जा रहा है। ट्रस्ट द्वारा फौव्वारा चौक स्थित अग्रहरि भवन कोरोना मरीजों के अस्थाई निवास के लिए स्वास्थ्य विभाग को प्रदान किया जा रहा है। कलेक्टर टीके वर्मा ने कहा कि अग्रहरि वैश्य ट्रस्ट द्वारा कोरोना योद्धाओं के लिए की जा रही यह सेवा महत्वपूर्ण है। सबके सहयोग एवं सहभागिता से कोरोना को हराने में हम सब जरूर सफल होंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने कहा कि कोविड-19 महामारी से इस लड़ाई में अग्रहरि वैश्य ट्रस्ट द्वारा उठाया गया यह कदम प्रशंसनीय है।

अग्रहरि वैश्य ट्रस्ट के अध्यक्ष श्यामचरण अग्रहरि एवं सचिव प्रदीप अग्रहरि ने प्रेस क्लब अध्यक्ष सचिन अग्रहरि को बताया कि इस कार्य के लिए भवन प्रदान कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना के विरूद्ध इस अभियान में पूरा समाज जिला प्रशासन के साथ है। अग्रहरि वैश्य समाज राजनांदगांव के अध्यक्ष मनोज अग्रहरि ने कहा कि कोविड-19 की इस लड़ाई में एकजुट होकर कार्य करना है।

 


अन्य पोस्ट