राजनांदगांव

नांदगांव में दो शिक्षकों की कोरोना से मौत
13-Apr-2021 8:00 PM
नांदगांव में दो शिक्षकों की कोरोना से मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 अप्रैल।
कोरेाना के भयावह हालात के बीच रोजाना अलग-अलग पेशे से लोगों की मौत की खबर सुनकर डर का माहौल बन गया है। राजनांदगांव शहर में दो शिक्षकों की कोरोना से जान चले जाने के बाद शिक्षा जगत में शोक की लहर है। दोनों शिक्षक काफी सक्रिय और हष्टपुष्ट रहे हैं। कोरोना ग्रस्त होने के बाद सेहत में सुधार नहीं आने से दोनों की मौत हो गई। 

शहर के बसंतपुर स्कूल में पदस्थ शिक्षक चोवाराम साहू के निधन से शैक्षणिक जगत हिल गया है। वह पिछले दो-तीन दिनों रायपुर में इलाज करा रहे थे, लेकिन उनकी स्थिति सामान्य नहीं हो पाई। साहू घुमका के गिधवा गांव के रहने वाले हैं। वह बसंतपुर स्कूल में काफी समय से पदस्थ थे। इसी तरह दूसरे शिक्षक ज्योतिन्द्र श्रीवास्तव की कोरोना ने जान ले ली। वह डोंगरगढ़ के कन्हारगांव में पदस्थ थे। श्रीवास्तव लखोली के जनता कालोनी के रहने वाले थे। दोनों की मौत की खबर से न सिर्फ शिक्षा बल्कि गैर शिक्षा वर्ग के लोग भी सदमे में है। 
 


अन्य पोस्ट