राजनांदगांव

घरों में सादगी से मनेगी झूलेलाल जयंती
08-Apr-2021 10:28 PM
घरों में सादगी से मनेगी झूलेलाल जयंती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 अप्रैल।
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण बुधवार को सिंधी समाज की एक बैठक सिंधु भवन में आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि झूलेलाल जयंती आगामी 13 अप्रैल को धूमधाम से मनाई जानी थी, अब सादगीपूर्वक मनाई जाएगी। पूर्व में निकलने वाली मोटर साइकिल रैली एवं भव्य शोभयात्रा को स्थगित किया गया है।

समाज के वरिष्ठ सलाहकार आवतराम तेजवानी, अर्जुनदास पंजवानी, ब्रहानंद बजाज, लोकचंद लहरवानी, भीमन धनवानी ने बताया कि जयंती में समाज के सभी प्रतिष्ठान, उद्योग आदि सभी व्यवसाय इस दिन बंद रखे जाएंगे। 

बैठक में सिंधी समाज ने निर्णय लिया कि अपने -अपने आराध्य देव झूलेलाल से करोना महामारी से मानवता की रक्षा हेतु प्रार्थना की जाएगी। पूरा समाज अपने घर पर ही झूलेलाल की आरती करेगा और शाम 7 बजे अपने घरों को रोशन करते पांच दीप जलाने का निर्णय घर-घर में किया गया है।

उन्होंने बताया कि झूलेलाल जयंती के दिन सुबह 11 बजे दोनों कॉलोनी के मंदिरों में झूलेलाल की आरती होगी एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते प्रसाद वितरण किया जाएगा एवं शाम को अखंड ज्योत का विसर्जन सादगीपूर्वक झूलेलाल घाट पर किया जाएगा। इस तरह से करोना संक्रमण काल के कारण झूलेलाल जयंती को सादगी से मनाने का निर्णय सर्वसम्मति से बैठक में लिया गया। बैठक में इंदरलाल आहूजा, अर्जुन गंगवानी, राजा माखीजा, हरीश मोटलानी, अमर ललवानी सहित सभी सदस्य उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट