राजनांदगांव
सम्पत्ति कर का भुगतान कर छूट का लें लाभ
07-Apr-2021 4:25 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 7 अप्रैल। नगर निगम आयुक्त डॉ. अशुतोष चतुर्वेदी ने नागरिकों से वित्तीय वर्ष 2021-22 में संपत्ति कर का अग्रिम भुगतान कर छूट का लाभ लेने की अपील की है। आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि छग नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 137(1) के अधीन नियत तारीख के पूर्व चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 में संपत्ति कर का एकमुश्त भुगतान करने पर छूट का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि एक अपै्रल 2021 से 31 जुलाई 2021 तक संपत्ति कर का भुगतान करने पर 6.25 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इसी प्रकार 1 अगस्त 2021 से 30 दिसम्बर 2021 तक भुगतान करने पर 4 प्रतिशत की छुट दी जावेगी। 1 जनवरी 2022 से 31 मार्च 2022 तक 0 प्रतिशत छुट दी जायेगी। उन्होंने नागरिकों से सम्पत्तिकर का भुगतान कर छुट का लाभ लेकर नगर विकास में सहयोग की अपील की है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


