राजनांदगांव
मेडिकल कॉलेज में 120 बेड बढ़ाने निर्देश
06-Apr-2021 5:08 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 06 अप्रैल। कलेक्टर टीके वर्मा ने कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर सोमवार को कलेक्टर कक्ष में आपातकालीन बैठक लेकर पेंड्री स्थित शासकीय मेडिकल कॉलेज में 120 बेड बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में 240 बेड हैं, उसे एक सप्ताह के भीतर बढ़ाने तथा आवश्यक संसाधन की व्यवस्था करने के लिए कहा।
120 बेड बढ़ाने के बाद शासकीय मेडिकल कॉलेज में 360 बेड की सुविधा कोरोना संक्रमित मरीजों को मिल सकेगी। बैठक में अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, डीन मेडिकल कॉलेज डॉ. रेणुका गहिने, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी, नोडल अधिकारी डॉ. अजय कोसम एवं एवीन उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


