राजनांदगांव

कोरोना बैठक के लिए रमन नांदगांव में
06-Apr-2021 2:20 PM
कोरोना बैठक के लिए रमन नांदगांव में

शाम को शहीद जगतराम कंवर के परिजनों से मुलाकात भी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 अप्रैल।
राजनांदगांव में कोरोना के वीभत्स रूप में आने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह मंगलवार दोपहर को राजनांदगांव पहुंचे। बताया गया है कि पूर्व सीएम कलेक्टर टीके वर्मा के साथ जिला कार्यालय में कोविड-19 के हालात को लेकर एक समीक्षा बैठक करेंगे। बताया जा रहा है कि बैठक में जिले के सभी विधायकों, महापौर और सत्तारूढ़ कांग्रेस और भाजपा के प्रमुख नेताओं को आमंत्रित किया गया है। 

इससे पहले दोपहर 2 बजे के आसपास पूर्व सीएम डॉ. सिंह का शहर पहुंचने पर जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव, नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु, अनुसूचित जाति प्रदेश मोर्चा उपाध्यक्ष पवन मेश्राम, भावेश बैद समेत अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया। बताया जा रहा है कि कोविड-19 की बैठक के लिए पूर्व मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत रूप से रूचि ली है। राजनंादगांव को लेकर वह लगातार स्थानीय नेताओं और मीडियाकर्मियों से सतत् संपर्क में रहे।
 
बताया जा रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री ने बैठक में समाजसेवी संगठनों को विशेष रूप से आमंत्रित करने का प्रशासन को निर्देश दिया था। इधर बैठक के बाद पूर्व सीएम बीजापुर के तर्रेम में नक्सलियों से लोहा लेते शहीद हुए जगतराम कंवर के पैतृक ग्राम आलीखुंटा जाएंगे। शाम को वह शहीद के परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाएंगे। बताया जा रहा है कि पूर्व सीएम परिजनों के साथ थोड़ा समय भी व्यतीत करेंगे।


अन्य पोस्ट