राजनांदगांव

गढ़चिरौली में आदिवासी छात्रनेता की नक्सल हत्या
04-Apr-2021 11:48 AM
गढ़चिरौली में आदिवासी छात्रनेता की नक्सल हत्या

बीती रात स्माल एक्शन टीम ने मारी गोली
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 अप्रैल।
गढ़चिरौली (महाराष्ट्र) में नक्सलियों ने एक आदिवासी छात्रनेता की बीती रात गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जाता है कि नक्सलियों की स्माल एक्शन टीम ने घटना को अंजाम दिया है। वारदात के बाद नक्सली फरार हो गए। 

मिली जानकारी के मुताबिक एटापल्ली डिवीजन के गुर्गी में रामा तलांडी नामक युवक को शनिवार रात नक्सली घर से उठाकर ले गए। बाद में उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के संबंध में गढ़चिरौली डीआईजी संदीप पाटिल ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि घटना के पीछे नक्सलियों की स्माल एक्शन टीम का हाथ है। मामले की जांच की जा रही है। 

इधर मृतक गांव का पूर्व उपसरपंच भी था। इसके अलावा वह आदिवासी छात्र संगठन का सांगठनिक काम भी करता था। उसकी क्षेत्र में छात्रनेता के रूप में पहचान थी। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के शक पर युवक को मौत के घाट उतार दिया है। एटापल्ली डिवीजन में पिछले कुछ महीनों में स्माल एक्शन टीम द्वारा ग्रामीणों की जघन्य हत्या की गई है। मृतक आदिवासी हितों को लेकर काफी मुखर रहा है। 


अन्य पोस्ट