राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 अप्रैल। कलेक्टर टीके वर्मा ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कोविड-19 वैक्सीनेशन की कवरेज एवं प्रबंधन के संबंध में बैठक ली। उन्होंने कहा कि जिले में कोविड-19 के केस बढ़े हैं और मृत्यु दर भी बढ़ी है। ऐसे में कोरोना से सुरक्षा के लिए कोरोना वैक्सीनेशन पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों का टीकाकारण किया जाना है, इसकी पूर्ण तैयारी रखें।
उन्होंने कोरोना वैक्सीनेशन कवरेज एवं प्रबंधन के लिए सभी अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 वैक्सीनेशन केन्द्रों की संख्या बढ़ाने की जरूरत है। केंद्रों में स्टाफ की संख्या बढ़ाने के भी निर्देश दिए। केन्द्रों में आने वाले नागरिकों की बैठक व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कोरोना से सुरक्षा के लिए नागरिकों को कोरोना वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें। यह भी जरूरी है कि कोरोना वैक्सीनेशन के बाद जनसामान्य कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने कोरोना वैक्सीनशन के एक अप्रैल तक कि उपलब्धियों की जानकारी दी। हेल्थ केयर वर्कर की प्रथम खुराक 14878, हेल्थ केयर वर्कर की द्वितीय खुराक 11999, फ्रंटलाइन वर्कर की प्रथम खुराक 10973, फ्रंटलाइन वर्कर द्वितीय खुराक 6674, 45 वर्ष के उम्र से अधिक लोगों का 71 हजार 145 वैक्सीनेशन गया है। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अजीत वसंत, अपर कलेक्टर सीएल मार्कण्डेय, डीपीएम गिरीश कुर्रे एवं अखिलेश चोपड़ा उपस्थित थे। इस मौके पर वीसी के माध्यम से सभी एसडीएम, जनपद सीईओ, बीएमओ एवं बीपीएम जुड़े रहे।


