राजनांदगांव
राजनांदगांव, 2 अप्रैल। सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों की सुविधा को ध्यान में रखते नगर निगम द्वारा पेंशन का भुगतान वार्डों में शिविर लगाकर किया जा रहा है। वार्डों में 18 मार्च से 16 अपै्रल तक शिविर का आयोजन सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक किया जा रहा है। कल 3 अपै्रल को वार्ड नं. 12 हेतु महिला जीम शिक्षक नगर, वार्ड नं. 13 हेतु सार्वजनिक मंच गौरीनगर, वार्ड नं. 14 हेतु वेसलियन स्कूल, 5 अपै्रल को वार्ड नं. 15 हेतु राम मंदिर बीएनसी मिल के पास, वार्ड नं. 16 व 17 हेतु प्यारेलाल सिंह स्कूल, 6 अपै्रल को वार्ड नं. 40 व 48 हेतु सामुदायिक भवन नंदई नाका के पास व वार्ड नं. 41 हेतु सामुदायिक भवन झुलेेलाल एवं 07 अप्रैल को वार्ड नं. 18 व 19 हेतु आनंद विहार कालोनी के सामुदायिक भवन गली नं. 05, वार्ड नं. 23 हेतु पार्षद कार्यालय स्टेडियम रोड, वार्ड नं. 44 व 45 हेतु कौरिनभाठा आंगनबाड़ी में शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
उक्त जानकारी देते नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने पेंशनधारियों से वार्डों में आयोजित शिविर में का लाभ लेने की अपील की है।


