राजनांदगांव

स्टेशनपारा में लगा नि:शुल्क कोरोना टीकाकरण शिविर
02-Apr-2021 4:58 PM
 स्टेशनपारा में लगा नि:शुल्क कोरोना टीकाकरण शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 अप्रैल।
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच स्वास्थ्य विभाग ने स्टेशनपारा के आयुर्वेदिक अस्पताल में नि:शुल्क कोरोना टीकाकरण शिविर लगाया। उक्त शिविर में महापौर हेमा देशमुख ने पहुंचकर कोविड वैक्सीन लगवाकर नागरिकों को कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की। 

उत्तर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आसिफ अली ने वार्डवासियों की परेशानी को देखते स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी से मुलाकात कर स्टेशनपारा में शिविर लगाने की मांग की। शिविर में 100 नागरिकों को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग से शहरी कार्यक्रम प्रबंधक अनामिका विश्वास, एएनएम धनेश्वरी साहू, मितानिन देवकी यादव, संतोषी नागवंशी, चमेली यादव, अर्चना नदनवर, मंजू यादव, आसिफ अली, प्रीत साहू, गोपाल सिन्हा, दुखु साहू, राजेश यादव, देवेंद्र साहू, रोहित यादव, लिलेंद्र साहू, अभिमन्यु मिश्रा, मोहनिश गेडाम उपस्थित थे।

 


अन्य पोस्ट