राजनांदगांव

नांदगांव में हफ्तेभर में कोरोना की ऊंची छलांग, 605 नए, मौतें दो सौ पार
26-Mar-2021 2:01 PM
नांदगांव में हफ्तेभर में कोरोना की ऊंची छलांग, 605 नए, मौतें दो सौ पार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 मार्च।
राजनांदगांव जिले में सप्ताहभर के भीतर कोरोना ने एक बार फिर छलांग लगाते हुए लोगों को दहशत में ला दिया है। कोरोना के नए मामलों के साथ ही रिकवरी रेट में भी काफी गिरावट दर्ज की गई है। गुजरे एक सप्ताह में भयावह स्थिति होने से व्यापार और दूसरी गतिविधियां भी धीरे-धीरे सिमटती दिख रही है। 

20 मार्च से 25 मार्च के बीच जिले में 605 नए मरीज सामने आए हैं। ग्रामीण इलाकों में जहां 307 और शहरी क्षेत्र में 298 कोरोना संक्रमित हुए हैं। वहीं ब्लॉकों में भी कोरोना का कहर फिर से बढऩे लगा है। गुजरे छह दिनों में कोरोना के नए मामले 100 से अधिक रहे हैं। 25 मार्च को सर्वाधिक 174 नए मरीज मिले, जिससे कोरोना की भयावह स्थिति निर्मित होने का अंदाजा लगाया जा सकता है। इससे पहले 20 मार्च को 71 में से ग्रामीण में 39 व शहर में 32 मरीज, 21 मार्च को 27 में से ग्रामीण में 5 व शहर में 22, 22 मार्च को 109 में से ग्रामीण में 66 व  शहर से 43 मरीज, 23 मार्च को 103 में से ग्रामीण में 46 व शहर से 57 मरीज, 24 मार्च को  121 में से ग्रामीण में 66 व शहर से 55 मरीज तथा 25 मार्च  को 174 में से ग्रामीण में 85 व शहर से 89 मरीज सामने आए थे।

उधर लगातार नए मामलों के सामने आते ही मौतों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। 25 मार्च को मेडिकल रिपोर्ट में एक साथ 4 मरीजों की मौत हुई। जिले में कोरोना मौत की संख्या दो सौ पार हो गई। 25 मार्च को 4 की मौत के बाद आंकड़ा सीधे 204 तक पहुंच गया है। 

बताया जा रहा है कि घनी आबादी वाले इलाके कोरोना के जद में है। लगातार कोरोना के संक्रमण के फैलने से लोगों को अपने जीवनयापन की चिंता सताने लगी है। उधर अलग-अलग रिपोर्टों में अप्रैल महीने में कोरोना की रफ्तार बढऩे की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि कोरोना अब धीरे-धीरे हर वार्डों और कस्बों के साथ-साथ गांव-देहातों में भी दोबारा पैर पसार रहा है। राजनांदगांव शहर में रोजाना 50 से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं। जनवरी और फरवरी के महीने में कोरोना मरीजों का मिलना लगभग बंद हो गया था। मार्च के आखिरी सप्ताह में कोरोना ने फिर से वापसी करते हुए लोगों को बीमार करना शुरू कर दिया है। 

बताया जा रहा है कि न सिर्फ राजनंादगांव जिला, समूचे राज्य और देश में कोरोना की गति में व्यापक वृद्धि हुई है। राजनंादगांव जिले में अब तक 21 हजार 338 कोरोना संक्रमित मिले, जिसमें 20 हजार 442 स्वस्थ होकर घर लौट गए। जिले में वर्तमान में 592 मरीज संक्रमित हैं। रिकवरी रेट लगभग 97 फीसदी के आसपास है। जनवरी-फरवरी में रिकवरी रेट लगभग 99 प्रतिशत के करीब पहुंच गई थी। मार्च के आखिरी सप्ताह में कोरोना मौते बढऩे से तादाद भी बढ़ी है। 

राजनांदगांव जिले के कुछ ब्लॉक कोरोना मुक्त होने की कगार पर थे। अब सभी ब्लॉकों में कोरोना के औसतन दर्जनभर मामले सामने आ रहे हैं। प्रशासन लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए समीक्षा कर रहा है। कलेक्टर टीके वर्मा ने वैवाहिक समारोह के अलावा सार्वजनिक कार्यक्रमों में रोक लगा दी है। 5 अप्रैल तक प्रशासन पाबंदियां लागू कर कोरोना की रोकथाम की कोशिश में जुटा हुआ है। 
बीते हफ्तेभर तक के आंकड़े
20 मार्च    71    ग्रामीण - 39    शहर - 32
21 मार्च    27    ग्रामीण - 05    शहर - 22
22 मार्च    109    ग्रामीण - 66    शहर - 43
23 मार्च    103    ग्रामीण - 46    शहर - 57
24 मार्च    121    ग्रामीण - 66    शहर - 55
25 मार्च     174    ग्रामीण - 85    शहर - 89
कुल    605    कुल - 307    कुल - 298    

अब तक मौत का आंकड़ा 204

37 में से 7 पॉजिटिव
डोंगरगढ़ चंद्रगिरि में आर्ट ऑफ लिविंग संस्था द्वारा मौन, योग ध्यान शिविर का आयोजन किए जाने के पहले ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें 34 टेस्ट में 7 पॉजिटिव मिले। नियमानुसार आयोजन के लिए कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अनुमति नहीं दी गई एवं सभी आयोजक एवं प्रतिभागियों को वापस नियमानुसार भेजा गया, जो कोरोना पॉजिटिव आए हैं मुख्यत: रायपुर, राजनांदगांव एवं दुर्ग सिमगा शहरों से हैं।


अन्य पोस्ट