राजनांदगांव

डोंगरगढ़ के युवक की मुरमुंदा-कुर्रूभाठ मार्ग में हत्या
24-Mar-2021 12:01 PM
डोंगरगढ़ के युवक की मुरमुंदा-कुर्रूभाठ मार्ग में हत्या

  पेशे से ड्राईवर के कत्ल के पीछे आपसी रंजिश  

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 24 मार्च।
डोंगरगढ़ के एक युवक की बुधवार सुबह मुरमुंदा-कुर्रूभाठ मार्ग में हत्या कर लाश फेंकने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश के चलते युवक को मौत के घाट उतारा गया है। डोंगरगढ़ पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
 
बताया जा रहा है कि डोंगरगढ़ शहर के दंतेश्वरी वार्ड के रहने वाले अविनाश रामटेके का शव आज सुबह खून से लथपथ मौके पर मिला। घटना की सूचना के फौरन बाद थाना प्रभारी अलेक्जेंडर किरो अपनी टीम लेकर घटनास्थल पर पहुंच गए। प्रारंभिक जांच में पुलिस के समक्ष जानकारी आई है कि मृतक के सिर में बीयर की बोतल से वार किए गए। जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक पेशे से वाहन चालक था। 

पुलिस सूत्रों का कहना है कि संभवत: आपसी दुश्मनी वारदात की असली वजह हो सकती है। घटना को कम से कम दो से तीन लोगों ने अंजाम दिया है। मुरमुंदा-कुर्रूभाठ मार्ग पर रेस्टोरेंट और ढ़ाबा भी स्थित है। माना जा रहा है कि भोजन और शराब का लालच देकर मृतक को मौके पर बुलाया गया। हत्या की फिराक में बैठे अज्ञात आरोपियों ने मौका पाकर युवक की जान ले ली। घटना की पुष्टि करते थाना प्रभारी अलेक्जेंडर किरो ने 'छत्तीसगढ़' को बताया कि 24 वर्षीय अविनाश रामटेके डोंगरगढ़ का रहने वाला है। घटना से जुड़े अन्य तथ्यों के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है। 

मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम 7 बजे के आसपास मृतक की हत्या की गई है। हत्या कर आरोपी वहां से फरार हो गए। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


अन्य पोस्ट