राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 22 मार्च। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए ग्राम दाउटोला के साप्ताहिक बाजार में व्यापारियों एवं ग्रामीणों को नि:शुल्क मास्क का वितरण किया गया। इसके अलावा दाउटोला के उ.मा.शाला में विद्यार्थियों को भी नि:शुल्क मास्क वितरण कर उन्हें कोरोना संक्रमण से बचने अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग, सामाजिक दूरी का पालन तथा हाथों को बार-बार सेनेटाईज या साबुन से हाथों को धुलाई करने का संदेश दिया गया।
ब्लॉक के दाउटोला उ.मा.शाला में पदस्थ व्याख्याता अनिल देवांगन द्वारा दाउटोला में पंचायत पदाधिकारियों व ग्राम प्रमुखों की उपस्थिति में साप्ताहिक बाजार स्थल तथा शाला में छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क मास्क वितरित कर लोगों को कोरोना महामारी से बचने जागरूक किया गया। श्री देवांगन ने ब्लॉक के सभी हाईस्कूल व हायर सेकंडरी शालाओं में विद्यार्थियों को नि:शुल्क मास्क वितरण कर इस महामारी के प्रति लोगों को सतर्क किया।
कार्यक्रम में प्राचार्य आरएस बघेल, सरपंच नमेश श्याम, छगन सिन्हा, भैयाराम यादव, सत्तार मालेकर, आरके साहू, खेमप्रसाद ठाकुर, उपेन्द्र यादव सहित प्रमुख जन उपस्थित थे।


