राजनांदगांव
साइकिल से सागौन तस्करी करते आधा दर्जन गिरफ्तार
21-Mar-2021 1:21 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 मार्च। डोंगरगढ़ वन परिक्षेत्र में सागौन की अवैध तस्करी करते हुए वन विभाग के मैदानी अमले ने आधा दर्जन ग्रामीणों को गिरफ्तार किया है। साइकिल से तस्करी करते हुए आरोपियों के पास से करीब 12 नग सागौन की सिल्लियां भी बरामद की गई है। बताया जा रहा है कि भैंसरा, कलकसा क्षेत्र में वन विभाग ने रंगे हाथ करीब 7 लोगों को धरदबोचा है।
इस संबंध में प्रभारी वन एसडीओ अमृतलाल खूंंटे ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि रात के अंधेरे में तस्करी करते हुए 7 ग्रामीणों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि उडऩदस्ता टीम ने सभी को जंगल से सागौन लाते हुए देखा और उसके बाद कार्रवाई की है। ग्रामीण इलाकों में पिछले कुछ दिनों से सागौन की तस्करी के मामले आते रहे हैं। वन अफसरों का कहना है कि आरोपियों से कड़ी पूछताछ भी की जा रही है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


