राजनांदगांव
राजनांदगांव, 20 मार्च। जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने कांग्रेस के उन बयानों की निंदा की है। जिसके तहत कतिपय नेताओं द्वारा धीरी नल-जल योजना को भाजपा शासनकाल से जोड़ा जा रहा है।
उन्होंने जारी विज्ञप्ति में कहा कि पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने उक्त योजना पेयजल की आपूर्ति के उद्देश्य से कराई थी। श्री सिंह कोई तकनीकी दक्ष व्यक्ति नहीं है, जो इंटरवेल का निर्माण कहां और कैसे हो बताएं। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह सहित पूर्व सांसद के प्रयासों की सराहना करना छोड़ कांग्रेसियों की आलोचना उनके विघ्न संतोष को प्रदर्शित करता है। कांग्रेस के नेता जो आरोप लगा रहे हैं, उनसे मांग है कि वे अपने सरकार के माध्यम से जनहित के मुद्दे को ध्यान में रखते कार्यपालन अभियंता को हटाकर निष्पक्ष टीम गठित किया जाए एवं जो भी दोषी व्यक्ति है, उसके ऊपर कार्रवाई किया जाए। जिससे सच्चाई सामने आए, यह आरोप-प्रत्यारोप का दौर नहीं है। 24 गांव के नागरिकों को पानी कैसे मिले इस ओर ध्यान दिया जाना चाहिए।


