राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 मार्च। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड राजनांदगांव के क्षेत्रीय प्रशासनिक भवन स्थित प्रशिक्षण केंद्र में राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सी एंड डी (सूचना प्रौद्योगिकी स्किल वेरियंट-चार) के तहत लिपिकीय कर्मचारियों के लिए 17 से 19 मार्च तक तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन मुख्य अभियंता टीके मेश्राम द्वारा किया गया। प्रशिक्षण में राजनांदगांव रीजन के अंतर्गत आने वाले संभाग राजनांदगांव, डोंगरगढ़, खैरागढ़, कवर्धा एवं पंडरिया में कार्यरत लिपिकीय कर्मचारी शामिल हुए।
समापन अवसर पर मुख्य अभियंता श्री मेश्राम ने कहा कि सूचना प्रौद्योगिक स्किल प्रशिक्षण कम्प्यूटर के विभिन्न विधाओं सहित इंटरनेट एवं सैप प्रणाली में दक्षता हासिल करने तथा अपने कार्यस्थलों पर कार्यालयीन कार्यों को पूरी सजगत के साथ पूर्ण करने के लिए मनोबल प्रदान करेगा। आप सभी का संयमित एवं सकारात्मक व्यवहार कंपनी और उपभोक्ताओं के बीच सेतु का निर्माण करेगा। उन्होंने कहा कि कम्प्यूटर के विशेषज्ञों द्वारा दी गई जानकारियों को आत्मसात कर इसका समुचित उपयोग अपने-अपने कार्य क्षेत्रों में करें तथा उपभोक्ताओं को मोर बिजली एप सहित सभी ऑनलाइन सुविधाओं के बारे में भी जानकारी प्रदान करें।
प्रशिक्षण में डाटा एंट्री ऑपरेटरों को कम्प्यूटर की बेसिक जानकारी, ऑपरेटिंग सिस्टम, ट्रबल शूटिंग आफ सिस्टम, एमएस-वर्ड के बेसिक, फारमेटिंग, टेबल क्रिएशन, मेल मर्जिंग, हेंड एक्सपिरियंस एमएस वर्ड, एमएस-एक्सेल बेसिक, ग्राफ्स, चार्ट, पिवोट टेबल, पिवोट चार्ट, एमएस-एक्सेल स्टाइल, मेल मर्जिंग, पेनल्स, वेलीडेशन, ग्राउपिंग, सबटोटल्स, एमएस एक्सेल कल्कुलेशन, फार्मूला, इंटरनेट एवं मेल, इंटरनेट सेफ्टी, हेंड एक्सपिरियंस आन इंटरनेट आदि विषयों पर व्याख्यान दिए गए। आईटी के विषेशज्ञों द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को कम्प्यूटर एवं इंटरनेट से संंबंधित विविध सवालों के जवाब भी दिए गए।
कार्यक्रम में श्री मेश्राम ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र, एक नग एलईडी बल्ब एवं पेन ड्राइव प्रदान किया गया। समापन अवसर पर अधीक्षण अभियंता वायके मनहर, तरूण कुमार ठाकुर, कार्यपालन अभियता गीता ठाकुर, एडी टंडन, एसआर सांडे, प्रशासनिक अधिकारी नीरज कुमार देवांगन एवं सहायक प्रकाशन अधिकारी डीएस मंडावी उपस्थित थे।


