राजनांदगांव

सिंघोला में तीन दिवसीय प्रवचन 19 से
17-Mar-2021 7:05 PM
सिंघोला में तीन दिवसीय प्रवचन 19 से

राजनांदगांव, 17 मार्च। ग्राम सिंघोला में आगामी 19 से 21 मार्च तक आमीन माता महिला मंडल, सद्गुरु कबीर नवयुवक मंडल समिति एवं समस्त धर्मप्रेमी सत्संगी ग्राम सिंघोला के तत्वावधान में त्रि-दिवसीय सत्संग प्रवचन महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार सत्संग प्रवचन के लिए महंत प्रेमदास शास्त्री साहेब, पंथ श्री सुदर्शन नाम साहेब धाम कबीर आश्रम रतनपुर को आमंत्रित किया गया। सत्संग प्रवचन 19 और 20 मार्च को सुबह 10 से दोपहर 1.30 बजे तक, मध्यान्तर में भोजन की व्यवस्था तथा दोपहर 3 से 5 बजे तक सत्संग प्रवचन होगा। अंतिम दिवस 21 मार्च को सुबह 10 से दोपहर 1.30 बजे तक सत्संग तथा दोपहर 1.30 से 3 बजे से विशाल भंडारा का आयोजन होगा। इसके बाद 3 बजे से सात्विक यज्ञ आनंदी चौका आरती प्रारंभ होगा। आयोजनकर्ता प्रमुख छनेद्र कुमार साहू एवं सतानंद साहेब ने बताया कि सत्संग प्रवचन सुनने सांसद संतोष पांडेय एवं डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू को आमंत्रित किया गया था। उन्होंने आमंत्रण को स्वीकार कर सहमति दी। छनेद्र कुमार साहू एवं सतानंद साहेब ने धर्मप्रेमियों से सत्संग का लाभ उठाने की अपील की।


अन्य पोस्ट