राजनांदगांव
राजनांदगांव, 17 मार्च। जिला सैनिक कल्याण कार्यालय राजनांदगांव द्वारा 10 मार्च को कार्यालय परिसर में ‘प्रोजेक्ट पिटठ्’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर टीके वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर कलेक्टर वर्मा ने उपस्थित जरूरतमंद भूतपूर्व सैनिकों को 1000 रुपए की खाद्य सामग्री एवं एक आश्रित को आर्थिक सहायता 8 हजार 700 रुपए प्रदान की। प्रोजेक्ट पिटठ् कार्यक्रम में प्रदेश के भूतपूर्व सैनिक जिनकी आयु 65 वर्ष से अधिक है ।
एवं नान पेंशनर तथा पेनुरी अनुदान प्राप्त करने वाले भूतपूर्व सैनिकों के अंतर्गत आते हैं, उन्हें सपोर्ट अवर हीरोज द्वारा प्रति माह 1000 रुपए की खाद्य सामग्री का वितरण किया जाता है। कार्यक्रम में 45 भूतपूर्व सैनिक एवं उनके आश्रित उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कैप्टन (आईएन) जिला सैनिक कल्याण अधिकारी अनिल चन्द्रा पोखरियाल (से.नि.) एवं कल्याण संयोजक अविनाश चंद्र पंत उपस्थित थे।


