राजनांदगांव

फोटायुक्त मतदाता सूचियां तैयार करने कार्यक्रम जारी
13-Mar-2021 7:19 PM
फोटायुक्त मतदाता सूचियां  तैयार करने कार्यक्रम जारी

राजनांदगांव, 13 मार्च।  छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम/ उप निर्वाचन 2020 के लिए 1 जनवरी 2021 की प्रति निर्देश से फोटा युक्त मतदाता सूचियां तैयार करने के लिए कार्यक्रम जारी किया गया है। रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण तथा अपीलीय अधिकारी की नियुक्ति की गई है। राजनांदगांव जिले में फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करने अपर कलेक्टर को अपीलीय अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसीलदारों को सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी  नियुक्त किया गया है। नायब तहसीलदारों को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के सहायक के रूप में कार्य करने नियुक्त किया गया है।

 


अन्य पोस्ट