राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 मार्च। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज चुनाव 2021 की तैयारी जोरों से चल रही है। जय व्यापार पैनल के चुनाव प्रचार अभियान का जगह-जगह स्वागत किया जा रहा है।
जय व्यापार पैनल राजनांदगांव के चुनाव संचालक शरद अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार को छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज चुनाव 2021 के प्रचार अभियान के तहत जय व्यापार पैनल की टीम गुड़ाखू लाइन, जयस्तंभ चौक, मानव मंदिर चौक पहुंची, जहां पैनल के प्रदेश उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी अनिल बरडिया एवं प्रदेश मंत्री पद के प्रत्याशी राजा माखीजा के साथ ही टीम के सदस्यों ने स्थानीय व्यापारियों से भेंट करते चुनाव में उनका समर्थन मांगा।
इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी अनिल बरडिय़ा व मंत्री पद के प्रत्याशी राजा मखीजा ने व्यापारियों से आगामी योजनाओं जैसे स्थाई कार्यालय, व्यापारी हेल्पलाइन आदि विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी और उनके समस्याओं को भी जाना। सभी ने स्वस्फूर्त होकर जय व्यापार पैनल को अपना समर्थन देने का ऐलान किया। सभी व्यापारी जय व्यापार पैनल को खुलकर अपना समर्थन दे रहे हैं।
श्री बरडिय़ा ने कहा कि हमें सिर्फ चेंबर के सदस्य ही नहीं, बल्कि जिले के सभी व्यापारी भाइयों के हित के लिए कार्य करना है, क्योंकि हमने व्यापारी हित से बढक़र कभी कुछ भी नहीं माना। सभी व्यापारी साथी हमारे अपने हैं जिनके हित के लिए प्रयास करना हमारा परम कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि आप सभी का समर्थन ही हमारी असली ताकत है और हमें विश्वास है कि इस ताकत के बलबूते हम यह चुनाव निश्चित रूप से जीत रहे हैं। जय व्यापार पैनल के प्रवक्ता रेखचन्द जैन ने बताया कि इस दौरान जय व्यापार पैनल की टीम द्वारा सभी व्यापारियों से 14 मार्च को उदयाचल पहुंचकर मतदान अवश्य करने की अपील की गई ।


