राजनांदगांव
दूर-दराज के जनसामान्य हुए लाभान्वित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 मार्च। महाशिवरात्रि पर डोंगरगांव ग्राम सांकरदहरा में शिवनाथ नदी, डालाकसा, घुमरिया एवं चौकी नदी के प्रयाग पर आयोजित मेला में जनसंपर्क विभाग की फोटो प्रदर्शनी आकर्षण का केन्द्र रही। दूर-दराज गांव से आने वाले श्रद्धालुओं ने मुक्तेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की। वहीं जनसम्पर्क विभाग की फोटो प्रदर्शनी में शासकीय योजनाओं की जानकारी प्राप्त की।
मेला घूमने आए किसान तथा जनसामान्य ने कहा कि जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई फोटो प्रदर्शनी रूचिकर है। उन्होंने विस्तारपूर्वक शासकीय योजनाओं की जानकारी मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त की। सिंगारपुर के किसान कौशलराम तथा पाटन के किसान ईश्वर साहू एवं दीनबंधु साहू ने बताया कि शासन की कर्ज माफी योजना से उनके 20-20 हजार रुपए की राशि माफ हुई है। उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड के अंतर्गत ऋण लिया था। ऋण माफ होने से खेती करने में मदद मिली है। इस वर्ष राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत राशि मिलने से ऋण लेने की आवश्यकता नहीं पड़ी। इस राशि का उपयोग उन्होंने खेती-किसानी में किया है। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी के माध्यम से शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी मिली है। अब वे ज्यादा से ज्यादा योजनाओं का लाभ ले सकते हैं।
पेंड्री निवासी ईश्वर लाल साहू ने कहा कि प्रदर्शनी में एक ही स्थान पर शासन के सभी विभागों की जानकारी पाकर बहुत प्रसन्नता हुई है। उन्होंने बताया कि वे राजीव गांधी किसान न्याय योजना से लाभान्वित हुए हैं। उन्होंने लोकहितैषी योजनाओं के लिए शासन को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि जनसंपर्क विभाग द्वारा वितरित प्रचार-प्रसार सामग्री में शासन की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है, जो बहुत ही लाभकारी है।


