राजनांदगांव
त्रिमूर्ति मंदिर में पूजा-अर्चना
12-Mar-2021 5:09 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 12 मार्च। महाशिवरात्रि पर्व पर त्रिमूर्ति मंदिर में सुबह से श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की। जीई रोड़ स्थित त्रिमूर्ति मंदिर के पुजारी कुंजबिहारी शास्त्री ने बताया कि सुबह से ही पेंड्री, रीवागहन, बनभेड़ी के आसपास के भक्तजन भगवान की पूजा-अर्चना की। भक्तों ने दूध, दही, घी, शहद, गंगाजल, फुडहर, धतुरा, कनेर, बेलपत्ता, पुष्प, चंदन, चावल, चना दाल, श्रीफल, कपूर, अगरबत्ती व दीप आरती से पूजा-अर्चना की। साथ ही महामृत्युंजय मंत्र जाप, शिव तांडव स्त्रोत, श्री रूद्राष्टकम पाठ हुआ व हर-हर महादेव से मंदिर परिसर गुंजीत रहा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


