राजनांदगांव

व्यापारियों का महासम्मेलन
12-Mar-2021 4:56 PM
व्यापारियों का महासम्मेलन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 मार्च।
छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश एवं जिला स्तरीय चुनाव के संबंध में राजनांदगांव के व्यापारियों के महासम्मेलन में मुख्य अतिथि महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि नए गृह प्रवेश में कलश की उपयोगिता द्वार पर पैर से उसे गिराकर मंगल प्रवेश किया जाता है उसके बाद घर में पवित्र स्थान पर दीपक प्रज्वलित किया जाता है। उनके इस कथन को तब और बल मिला, जब उन्होंने कहा कि इसके आगे दीपक में व्यापारी बंधु तेल एवं बाती के रूप में आगामी चुनाव में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। प्रदेश अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अमर पारवानी ने पूर्व के अपने 7 वर्षों का लेखाजोखा रखा। 

पद्मश्री स्व. गोविंदराम निर्मलकर आडिटोरियम में गत् दिनों आयोजित व्यापारी महासम्मेलन में महामंत्री पद के प्रत्याशी अजय भसीन ने पूर्व के अपने चेंबर के प्रदेश युवा अध्यक्ष के रूप के कार्यकाल में किए गए कार्यों का लेखाजोखा प्रस्तुत किया। प्रदेश कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी उत्तमचंद गोलछा ने भी अपने विचार रखे। जय व्यापार पैनल के राजनांदगांव जिला इकाई से उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी अनिल बरडिय़ा ने जिले के व्यापारियों के हित में उनकी तकलीफों में हरसंभव पूरा सहयोग देने का वादा किया। मंत्री पद के प्रत्याशी राजा मखीजा, छग प्रदेश के मुख्य चुनाव संचालक रायपुर निवासी नरेंद्र दुग्गड़ ने भी अपने विचार रखे।

विशिष्ट अतिथि समाजसेवी जरनैल सिंह भाटिया  ने अपने कटु अनुभवों को साझा किया। जय व्यापार पैनल जिला इकाई के चुनाव संचालक शरद अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ एवं जिले के सभी प्रत्याशियों के कार्यों का उल्लेख करते व्यापारी बंधुओं से पांचों प्रत्याशियों को परिवर्तन के शंखनाद के लिए उनसे अपने मतों का उपयोग करने का आग्रह किया। जय व्यापार पैनल के विनेश चोपड़ा ने बताया कि राजनांदगांव, कवर्धा व बालोद जिले हेतु मतदान 14 मार्च को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक उदयाचल राजनांदगांव में संपन्न होगा। उन्होंने सभी मतदाताओं से मतदान हेतु अपने कोई भी फोटो, परिचय पत्र साथ लाने का आग्रह किया।

 


अन्य पोस्ट