राजनांदगांव

महिलाएं ठान लें तो सफलता उनके कदम चूमती है- देशमुख
10-Mar-2021 6:30 PM
महिलाएं ठान लें तो सफलता उनके कदम चूमती है- देशमुख

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 मार्च।
अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर छत्तीसगढ़ी साहित्य समिति जिला ईकाई व नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में निगम सभागार में नारी गरिमा पर आयोजित साहित्यिक आयोजन एवं महिला सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि महिलाओं के लिए कोई भी काम नामुमकिन नहीं है। एक बार वह ठान ले तो सफलता उनके कदम चूमती है। 

इस अवसर पर काव्य स्पर्धा में प्रतिभागियों ने हिन्दी व छत्तीसगढ़ी में एक से बढक़र एक रचना पढ़ी। जिसमें श्रेया चेतवानी व राजकुमार चौधरी प्रथम, आंकाक्षा व रमेश मंडावी द्वितीय तथा आशा नसीने व युनुस अजनवी तृतीय स्थान पर रहे, जिन्हें सम्मानित किया गया। 

 


अन्य पोस्ट