राजनांदगांव

एनसीसी शिविर का समापन
04-Mar-2021 5:59 PM
एनसीसी शिविर का समापन

राजनांदगांव, 4 मार्च। 38वीं छग बटालियन एनसीसी राजनांदगांव द्वारा तीन दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पेंड्री, केंद्रीय विद्यालय पेंड्री परिसर में किया गया। बी प्रमाण-पत्र कैडेटों के लिए संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर क्रमांक-09 का समापन  3 मार्च को हुआ।

शिविर में अनुभूति श्री फाउंडेशन ने बालिका एनसीसी कैडेटों को विशेष प्रशिक्षण दिया। फाउंडेशन की अध्यक्ष डिम्पल कौर और नलिनी जैन के मार्गदर्शन में डॉ. देवकांता भुआर्या द्वारा महिला स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर विस्तारपूर्वक एनसीसी छात्रा कैडेटों से चर्चा की गयी। छात्राओं के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समाधान किया। फाउंडेशन ने छात्राओं को स्वास्थ्य संबंधी सामग्री भी वितरित की। मेजर किरण लता दामले ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर एनसीसी अधिकारी रेणु त्रिपाठी तथा मनीषा साहू उपस्थित रही।

कार्यक्रम के शुरूआत में शिविर सेनानी ने अपने समापन संबोधन में शिविर के उद्देश्यों को पुन: दोहराते कैडेटों को प्रेरित किया और जीवन में अच्छा नागरिक बनने कहा।

बटालियन के सुबेदार मेजर मुक्तियार सिंह, अन्य पीआई एवं सिविलियन स्टाफ शामिल हुए।


अन्य पोस्ट