राजनांदगांव

एनएसयूआई ने प्राचार्य को सौंपा मांग पत्र
03-Mar-2021 7:36 PM
एनएसयूआई ने प्राचार्य को सौंपा मांग पत्र

  असाइनमेंट  से परीक्षा लेने उठाई मांग  

राजनांदगांव, 3 मार्च। एनएसयूआई ने उच्च शिक्षा मंत्री के नाम दिग्विजय कॉलेज की प्राचार्य को मांग पत्र सौंपते परीक्षाएं असाइनमेंट  के माध्यम से कराने की मांग की। मंगलवार को एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष  राजा यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य को मांग पत्र सौंपा।

जिला उपाध्यक्ष यादव ने बताया कि प्रदेश एवं जिले में कोरोना महामारी बढ़ रही है और छात्रों की परीक्षाएं भी नजदीक आ रही है। ऐसे में विद्यार्थियों की चिंता बढ़ रही है। ऐसे में ऑफलाइन परीक्षा की संभावना नहीं के बराबर है। उन्होंने मांग करते कहा कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी ओपन बुक (असाइनमेंट के माध्यम से) परीक्षाएं ली जानी चाहिए। छात्र नेता गीतेश साहू एवं गोपाल साहू ने कहा कि ऑनलाइन पढ़ाई हुए हैं तो परीक्षाएं भी उसी की तरह लिया जाना चाहिए।


अन्य पोस्ट