राजनांदगांव

नांदगांव के तृतीय लिंग समुदाय के 3 बने आरक्षक, मेयर ने दी शुभकामनाएं
03-Mar-2021 7:17 PM
  नांदगांव के तृतीय लिंग समुदाय के 3 बने आरक्षक, मेयर ने दी शुभकामनाएं

राजनांदगांव, 3 मार्च। रायपुर रेंज पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा में तृतीय लिंग समुदाय के 13 उम्मीदवारों का पुलिस आरक्षक पद पर चयन होने, जिनमें से राजनांदगांव से 3 उम्मीदवार के चयन होने पर सभी को महापौर हेमा देशमुख ने शुभकानाएं दी।

उन्होंने कहा कि तृतीय लिंग समुदाय के लोग सामान्य रूप से अपना जीवनयापन करते थे। समुदाय के लोगों का शासकीय नौकरी में आने से छत्तीसगढ़ में एक नई शुरूआत हुई है और इससे समाज के लोगों की उनके प्रति नजरिया भी बदली है।

 उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए एक गौरव की बात है कि तृतीय लिंग समुदाय के लोगों को भी उच्च सम्मान मिलेगा। गुरूघासी दास बाबा की कही गयी बातें मनखे-मनखे एक समान मतलब हर व्यक्ति समान है। ये बाते अब चरितार्थ हुई।

उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू सहित पुलिस मुख्यालय का आभार व्यक्त करते कहा कि उन्होंने तृतीय लिंग के समुदाय के लोगों बढ़ावा देने में महती भूमिका निभाई है।


अन्य पोस्ट