राजनांदगांव
कब्जा दिलाने समिति की गुहार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 मार्च। मोहड़ में बुनकर समिति के लिए बने भवन को निजी जमीन में बने होने का हवाला देते गांव के एक व्यक्ति द्वारा अवैध तालाबंदी करने का मामला सामने आया है। इस मामले को लेकर बुनकर समिति ने कलेक्टर से शिकायत करते भवन में कब्जा दिलाने की मांग की।
अन्नपूर्णा बुनकर समिति मोहड़ वार्ड नं. 49 के लिए बने भवन पर अवैध तालाबंदी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर बुनकर समिति ने सोमवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। बुनकर समिति ने ज्ञापन में कहा कि मोहड़ में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग से अधोसंरचना मद से निगम द्वारा 20 लाख से सामुदायिक भवन स्वीकृत हुआ था। भवन निर्माण भी हो गया, लेकिन स्थानीय निवासी यादवराम चंद्राकर ने अपना निजी भूमि बताकर भवन में ताला लगाकर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। ग्राम विकास समिति भी दूसरा ताला जड़ दिया है। बुनकर समिति ने भवन को नियमानुसार कब्जा दिलाने की मांग की।
बुनकर समिति ने बताया कि समिति से जुड़ी महिलाएं अपना सामान भवन में शिफ्ट कर काम चालू करना चाह रही है। तालाबंदी की वजह से रोजी-रोटी का संकट हो रहा है। ज्ञापन सौंपने के दौरान रेणुका साहू, रोमेश्वरी साहू समेत समिति की अन्य सदस्य शामिल थी।



