राजनांदगांव

जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी की सूची में मिला महत्वपूर्ण पद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 फरवरी। जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी द्वारा गत दिनों जारी नई कार्यकारिणी की सूची में दिग्विजय कॉलेज जनभागीदारी समिति अध्यक्ष व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रईस अहमद शकील को संयुक्त महामंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। इससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं व समाज के लोगों में हर्ष व्याप्त है।
श्री शकील छात्र जीवन से ही राजनीतिक पारी की शुरूआत की थी। वे आज पर्यन्त तक कांग्रेस कमेटी के विभिन्न पदों पर रहते हुए पार्टी की विचारधारा से जुडक़र कार्य करते चले आ रहे हैं। पार्टी के प्रति उनकी लगन व विचारधारा को देखते उन्हें पुन: महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्ति की गई है। रईस अहमद शकील पार्टी के अलावा मुस्लिम समाज में मुख्य पदों पर रहते हुए समाजहित में बेहतर कार्य करते चले आ रहे हैं। वे सहज, सरल मिलनसार व निर्धनों के प्रति सदैव मदद करने वालों में है।
श्री शकील को जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी में संयुक्त महामंत्री पद से नवाजे जाने की खबर से लोगों में खुशी की लहर है और उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया। इस नियुक्ति पर नवनियुक्त संयुक्त महामंत्री रईस अहमद शकील ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, जिले के प्रभारी मंत्री मो. अकबर, महापौर हेमा देशमुख, जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष पदम कोठारी, श्रीकिशन खंडेलवाल, पूर्व महापौर सुदेश देशमुख, शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा सहित कांग्रेसियों के प्रति इस उत्तरदायित्व के लिए आभार जताया है।