राजनांदगांव

बेमौसम बारिश से मंडी और सोसाइटियों में रखा धान भीगा
18-Feb-2021 3:22 PM
बेमौसम बारिश से मंडी और सोसाइटियों में रखा धान भीगा

मौसम के बदले रूख से ठंड फिर लौटी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 फरवरी।
बीती रात बेमौसम बारिश होने से स्थानीय मंडी और सोसाइटियों में खुले में रखा धान भीग गया। बारिश के चपेट में आने से उपज की गुणवत्ता प्रभावित हो सकती है। 
बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात को मौसम का मिजाज बदल गया। मौसम विभाग ने बेमौसम बारिश के लिए चेतावनी जारी की थी। बारिश होने से खुले में पड़े धान भीग गए। 

तेज गर्जना के साथ बीती रात को बारिश हुई। हालांकि बारिश कुछ देर बाद बंद हो गई, लेकिन सोसाइटियों में रखे धान में कवर नहीं होने के कारण भीग गए। वहीं मौसम के बदले रूख की वजह से तापमान में गिरावट आने से लोगों को ठंड का अहसास होने लगा है। मंगलवार शाम को मौसम बदलने के साथ ही बुधवार को दिनभर आसमान में बादल छाए रहने से लोगों ठंड का अहसास हुआ और जिले के कुछ स्थानों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई थी। 

इधर छत्तीसगढ़ समेत राजनांदगांव में भी बुधवार को मौसम के बदले रूख से दिनभर ठंडी हवाएं चलती रही। वहीं सर्द मौसम से तापमान में तेजी से गिरावट आई।  बुधवार को पूरे दिन सर्दीली हवाओं से ठंड फिर से लौट आई। बताया जा रहा है कि विदर्भ के ऊपर चक्रवाती घेरा होने से मौसम बदल गया। छत्तीसगढ़ के उत्तरी इलाके में हुई बारिश के असर से समूचे राज्य में इसका व्यापक असर पड़ा है।

मंगलवार शाम के बाद बुधवार को भी सुबह से आसमान में काले बादल छाए रहे। वहीं ठंडी हवाएं चलने से लोग गर्म कपड़ों का भी उपयोग करते दिखे।  बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात को बारिश हुई। वहीं गुरुवार सुबह आसमान में काले बादल छाए रहे और लोगों को ठंडी का भी अहसास हुआ। वहीं आसमान में काले बादल छंटने के बाद सूर्य भी निकली। इधर बीती रात बारिश होने से स्थानीय मंडी और सोसाइटियों में रखे धान भीग गए। 
 


अन्य पोस्ट