राजनांदगांव

कलेक्टर ने किया कई निर्माण कार्यों का निरीक्षण
15-Feb-2021 7:18 PM
 कलेक्टर ने किया कई निर्माण कार्यों का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 15 फरवरी। कलेक्टर टीके वर्मा ने कई निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। गत दिनों डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम पीटेपानी में मनरेगा के तहत किए जा रहे नागडोंगरी तालाब गहरीकरण कार्य का निरीक्षण किया। नौ लाख 3 हजार रुपए की लागत से यहां श्रमिकों द्वारा तालाब गहरीकरण का कार्य किया जा रहा है और 169 श्रमिकों को इस कार्य के अंतर्गत रोजगार मिला है। 

सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण
कलेक्टर वर्मा ने डोंगरगढ़ के ग्राम बांसपहाड़ में 3 लाख रुपए की लागत से बनाए गए सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया। इस अवसर पर कलेक्टर वर्मा ने गांव की महिलाओं से बातचीत की और उन्हें सामुदायिक शौचालय के ठीक से रख-रखाव के लिए कहा। गांव की महिलाओं ने उन्हें पानी की कमी के बारे में बताया। कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के बारे में जानकारी देते बताया कि इस योजना के तहत गांव-गांव में पेयजल की आपूर्ति की जाएगी। महिलाओं ने उन्हें बताया कि मनरेगा के तहत पहले की मजदूरी प्राप्त हो गई है और अभी कार्य जारी है।

निर्माणाधीन सामुदायिक भवन का अवलोकन
कलेक्टर वर्मा ने डोंगरगढ़ के ग्राम चारभांठा में 4 लाख रुपए की लागत से बन रहे देवांगन समाज के सामुदायिक भवन का अवलोकन किया। उन्होंने जनपद सीईओ को छत की ढलाई का कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए और मार्च तक भवन निर्माण के लिए कहा। इस अवसर पर एसडीएम अविनाश भोई, जनपद सीईओ एलके कचलाम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट