राजनांदगांव

कमला कॉलेज में सेमीनार आयोजित
18-Jan-2021 7:30 PM
कमला कॉलेज में सेमीनार आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 जनवरी।
शासकीय कमलादेवी राठी स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय राजनांदगांव द्वारा गणित दिवस के उपलक्ष्य में सेमीनार का अयोजन किया गया। इस सेमीनार में मुख्य अतिथि प्रो.विनोद मिश्रा गणित विभाग संत लोंगोवाल इंस्ट्रीट्यूट ऑफ इंजीयनरिंग एंड टेक्नोलॉजी पंजाब ने छात्राओं को रामानुजन के जीवन एवं उनके गणितीय योगदान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रामानुजन ने नम्बर थ्योरी पर विशिष्ट कार्य किया और 3752 इंक्लेटिज वे हल करके छोड़ गए। जिसके विस्तृत हल आज भी गणितज्ञ खोज रहे है।

कार्यक्रम में प्रो.अनिता जोशी आईपीएस अकादमि इंदौर ने रामानुजन के मैजिक इस्कैवर, क्यू फंक्शन, पाई के मान आदि पर विस्तार में प्रकाश डाला। प्राचार्य और कार्यक्रम की अध्यक्ष डॉ. सुमन सिंह बघेल ने बताया कि 2012 से भारत में गणित दिवस मनाया जा रहा है और 2012 को राष्ट्रीय गणित वर्ष भी घोषित किया गया था। आज आवश्यकता है कि छात्राएं धिकाधिक प्रश्नों को हल करें। जैसे श्रीनिवास रामानुजन बहुत कम उम्र से ही गणित के प्रश्नों को हल किया करते थे। इससे आपकी गणितीय क्षमता में वृद्धि होगी। 

गणित विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.ओंकार लाल श्रीवास्तव ने कार्यक्रम संयोजन करते कहा कि रामानुजन के गणितीय योगदान आज मॉर्डन कासमोलॉजी के विभिन्न समस्याओं को हल करने में काम आ रहा है। कोविड-19 के कारण  सेमीनार में महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं कर्मचारी ऑनलाइन मोड तथा छात्राएं ऑनलाइन मोड से उपस्थित रहकर प्रशिक्षण प्राप्त किए।
 


अन्य पोस्ट