राजनांदगांव

सोमवार को नांदगांव नगर निगम योजना समिति का चुनाव
17-Jan-2021 3:44 PM
सोमवार को नांदगांव नगर निगम योजना समिति का चुनाव

बहुमत के आधार पर कांग्रेस का कब्जा तय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 जनवरी।
राजनांदगांव नगर निगम में योजना समिति के चुनाव को लेकर कल सोमवार को विधिवत रूप से निर्वाचन के तहत दो सदस्य चुने जाएंगे। बताया गया है कि योजना समिति के सदस्यों का चुनाव में कांग्रेस बहुमत के आधार पर कब्जा करने के लिए पूरी तरह से आश्वस्त है। सदन में विपक्षी दल भाजपा के सामने बहुमत नहीं होने से चुनाव में बाजी मारने की कड़ी चुनौती खड़ी है। 

बताया जा रहा है कि महापौर हेमा देशमुख ने फिलहाल अपने पत्ते नहीं खोले हैं। चर्चा है कि कांग्रेस के शरद पटेल समेत एक और सदस्य को योजना समिति के चुनाव मैदान में उतारा जा सकता है। नगर निगम में चुने गए योजना समिति के सदस्यों की भूमिका अहम होती है। नीतिगत योजनाओं पर सदस्यों की राय और उनकी सिफारिश महत्वपूर्ण होती है। बताया जा रहा है कि महापौर हेमा देशमुख योजना समिति में कब्जा करने की रणनीति बना चुकी है। हालांकि भाजपा की ओर से महापौर को आपसी समझौते के तहत एक सीट दिए जाने का प्रस्ताव दिया गया है। कांग्रेस के रणनीतिककारों ने मेयर को सुझाव दिया है कि बहुमत होने की वजह से कांग्रेस पार्षदों का चुना जाना तय है। ऐसे में भाजपा के साथ समझौता करने का कोई राजनीतिक औचित्य नहीं है। 

बताया जा रहा है कि कलेक्टर जिला योजना समिति के पदेन अध्यक्ष होते हैं। लिहाजा नगरीय निकाय क्षेत्र से जुड़ी अधोसंरचना और दूसरे निर्माण कार्य के अनुमोदन और प्रस्ताव में चुने गए सदस्यों की खास भूमिका होती है। माना जाता है कि महापौर हेमा देशमुख  बिना राजनीतिक अड़चन के कांग्रेस पार्षदों को मौका देने के पक्ष में है, ताकि निगम क्षेत्र में निर्माण कार्यों में  विपक्षी दल के अडंगा डालने के मंसूबे पूरे न हो। 


अन्य पोस्ट