राजनांदगांव
कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ने योजनाओं के क्रियान्वयन की ली जानकारी
15-Jan-2021 3:38 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 15 जनवरी। कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास रेणु प्रकाश ने खैरागढ़ विकासखंड के ग्राम गोपालपुर, विचारपुर एवं ठेलकडीह में हितग्राहियों के घर जाकर योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली। उन्होंने हितग्राहियों से कोविड-19 के दौरान टेक होम राशन वितरण की समीक्षा की। गर्भवती माताओं से पंजीयन एवं एएनसी चेकअप के संबंध में बातचीत की और उनसे पोषण तथा उपलब्ध सुविधाओं के संबंध में चर्चा की। गर्भवती माताओं ने उन्हें बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में गरम भोजन दिया जा रहा है। कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास रेणु प्रकाश ने गर्भवती माताओं को स्वास्थ्य एवं पोषण पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि शिशु के अच्छे स्वास्थ्य के लिए पौष्टिक भोजन लें।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे