राजनांदगांव

युगांतर ने दी गंडेचा को श्रद्धांजलि
13-Jan-2021 5:27 PM
युगांतर ने दी गंडेचा  को श्रद्धांजलि

राजनांदगांव, 13 जनवरी। युगांतर पब्लिक स्कूल की डॉयरेक्टर शालू गंडेचा के पति एनएल गंडेचा का निधन 10 जनवरी को रायपुर के एक निजी अस्पताल में हुआ। संस्था द्वारा शोकसभा आयोजित की गई। इसमें गंडेचा को श्रद्धांजलि दी गई। इस सभा में विद्यालय के प्राचार्य, प्रबंध समिति के चेयरमैन मिश्रीलाल गोलछा, युगांतर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के अध्यक्ष सुशील कोठारी, निदेशक नरेन्द्र जैन, डॉ. मोहन पारख, पारस अग्रवाल, एकेडमिक हेड शैलजा एम. नायर एवं शिक्षकगण उपस्थित थे।  सभा को संबोधित करते सुशील कोठारी ने कहा कि गंडेचा का निधन हम सबके लिए अपूरणीय क्षति है। वे गत् तीन साल से अस्वस्थ चल रहे थे। इसी कड़ी में नरेन्द्र जैन ने कहा कि गंडेचा मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे।

उन्होंने यह प्रार्थना की कि ईश्वर मृतात्मा को अपने शरण में लें और उनके परिवार को यह विकट दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। सभा के अंत में दो मिनट का मौन रखकर मृतात्मा को विनम्र श्रद्धांजलि दी गई।
 


अन्य पोस्ट