राजनांदगांव

महुआ और महाराष्ट्र की शराब जब्त
08-Jan-2021 5:19 PM
महुआ और महाराष्ट्र की शराब जब्त

अलग-अलग क्षेत्र में हुई कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 जनवरी।
31 दिसंबर को आबकारी विभाग द्वारा जांच चौकी चिल्हाटी चौक में चेकिंग के दौरान अवैध मदिरा परिवहन करते ग्राम अवासपारा चिल्हाटी निवासी विकास सिंह के पास से हाथ भ_ी महुआ शराब कुल मात्रा 20 लीटर जब्त किया। 

इसी तरह टीपानगढ़ चौक चेकिंग के दौरान मोटर साइकिल में 56 पौवा देशी मदिरा संत्रा टायगर महाराष्ट्र निर्मित डूमरघुचा चिल्हाटी निवासी श्रीराम  गोंड एवं रूपलाल नेताम को गिरफ्तार एवं चिखलाकसा निवासी किरन कुमार एवं ठाकुरराम रावटे को मोटर साइकिल से 65 पौवा देशी मदिरा अवैध परिवहन करते गिरफ्तार किया गया है। 

5 जनवरी को बुचाटोला मार्ग में चेकिंग के दौरान मोटर साइकिल में परिवहन करते खमेरा थाना तुमडीबोड़ निवासी विजय कुमार से 47 पाव देशी दारू टायगर संत्रा महाराष्ट्र निर्मित 8.46 लीटर जब्त किया गया है। 

इसी प्रकार ठाकुरटोला थाना मोहगांव में तुलसी प्रसाद तिवारी के रिहायशी मकान से 20 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब बरामद किया गया।  आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा कर विवेचना किया जा रहा है।  इस प्रकार आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते 70.96 लीटर मदिरा जब्त किया है।

कार्रवाई के दौरान आबकारी उपनिरीक्षक वृत अंबागढ़ चौकी जितेंद्र कुमार उइके, आबकारी उपनिरीक्षक वृत डोंगरगढ़  सीपी सिंह, आबकारी उपनिरीक्षक  वृत-चिचोला गीता साहू, आबकारी उपनिरीक्षक वृत खैरागढ़ सविता वर्मा, आबकारी उपनिरीक्षक वृत गंडई आबकारी नीलम गंधर्व, आरक्षकों कार्तिकराम चंद्रवंशी, बिसालिक राम लोधी, निजाम शाह ठाकुर, सुरेंद्र कुमार झारिया, आरक्षक निजाम शाह ठाकुर, आबकारी आरक्षक खैरागढ़ लोकनाथ इंदौरिया, सहयोगी में अनिल सिन्हा, गार्ड देशी-विदेशी मदिरा दुकान खैरागढ़ बलदाऊ तिवारी उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट