राजनांदगांव

छेडख़ानी का आरोपी गिरफ्तार
29-Jan-2026 8:25 PM
छेडख़ानी का आरोपी गिरफ्तार

राजनांदगांव, 28 जनवरी। छेडख़ानी कर परेशान करते हुए पीछा करने वाले आरोपी को पुलिस ने शिकायत के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बताया गया कि पीडि़ता को शादी के लिए आरोपी द्वारा जबर्दस्ती परेशान करता था।

मिली जानकारी के अनुसार 21 जनवरी को प्रार्थिया द्वारा चिखली पुलिस चौकी में लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई हेमंत साहू निवासी ठाकुरटोला सोमनी द्वारा विगत चार माह से घर आते-जाते समय पीछा कर अश्लील कमेंट कर छेड़छाड़ कर शादी करने के लिए ब्लैकमेल करने व जान से मारने की धमकी यिा जा रहा है। शादी नहीं करने पर आत्महत्या करने की धमकी देता है। रिपोर्ट पर  धारा 296, 351(2) 75(3), 78 बीएनएस का अपराध कायम कर विवेचना कार्रवाई में लिया गया। मामला गंभीर प्रकृति का होने से मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दिया गया। चिखली पुलिस टीम तैयार कर आरोपी का पतासाजी किया जा रहा था।

25 जनवरी को मुखबिर की सूचना पर आरोपी को घुमका से आते देखा गया है। सूचना पर ग्राम भेड़ीकला चौक में घेराबंदी कर  आरोपी हेमंत साहू 24 साल साकिन ग्राम ठाकुरटोला थाना सोमनी को हिरासत मे लेकर चौकी चिखली लाकर पूछताछ किया, जो जुर्म स्वीकार किया। आरोपी के विरूद्ध प्राप्त साक्ष्य सबूत के आधार पर विधिवत कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया गया। आदेशानुसार जेल दाखिल किया गया ।


अन्य पोस्ट