राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 जनवरी। उच्च गुणवत्ता युक्त शिक्षण संस्थान रॉयल किड्स कान्वेंट में 28 जनवरी को डॉ. जेबी सिंह के जन्मदिन के उपलक्ष्य में फाउंडर्स -डे एवं बाल मेला का आयोजन किया गया। मां सरस्वती की सुंदर प्रतिमा की पूजा से आरंभ हुए इस कार्यक्रम में पप्पा जी एवं दादा जयंत बहादुर सिंह की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण 1 मिनट का मौन रखने के पश्चात राष्ट्रगान का आयोजन हुआ । संस्था के विशाल परिसर में स्थित राम दरबार में पूजा-अर्चना की।
शाला की अध्यक्ष डॉ. सविता जेबी सिंह ने कार्यक्रम के प्रारंभ में स्व. डॉ. जेबी सिंह के बारे में अपनी यादें साझा की। उन्होंने बताया कि डॉ. जेबी सिंह एक ऐसे व्यक्ति थे, जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी। रॉयल किड्स में आयोजित बाल मेला और विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। इस अवसर पर अतिथि, निर्णायकगण बरखा यादव, रींकू राय, नंदा खंडेलवाल, डॉ. निकिता कुशल गुप्ता, नेहा गुप्ता, रागिनी सरजारे, धनेश्वरी साहू, डॉ. यामिनी साहू, सोनल अंजोरियो जैसे ख्यातिलब्ध जजों ने बच्चों के साइंस प्रोजेक्ट, आर्ट क्रॉप्ट, फैन्सी ड्रेस का मूल्यांकन किया और उनकी प्रतिभा की सराहना की।
विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने विभिन्न प्रकार के साइंस मॉडल और प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए। जिनमें से हर एक ने विशेष ध्यान आकर्षित किया और बच्चों ने अपनी कल्पना और ज्ञान का उपयोग कर अद्भुत साइंस प्रोजेक्ट बनाए । फैंसी ड्रेस में बच्चों ने अपने अभूतपूर्व परफार्मेंस से सभी का दिल जीत लिया। बाल मेला की स्वादिष्ट डिशेज का सभी ने स्वाद जी भर कर लिया। इस अवसर पर अध्यक्षा डॉ. सविता जेबी सिंह, उपाध्यक्ष अशोक चौधरी, निदेशक संजय बहादुर सिंह, सावंत बहादुर सिंह, जन्मेजय बहादुर सिंह, श्रेयांश बहादुर सिंह, मनीषा सिंह, पूजा सिंह, इला सिंह, भारती सोमवंशी, आरती सिंह, जागृति सिंह, डॉ.आईके वैष्णव, अभिषेक खंडेलवाल, एकता खंडेलवाल, ममता मिश्रा, सरिता सिंह, अपर्णा वर्मा, समेत शिक्षकगण व पालकों ने छात्र-छात्राओं की सराहना की।


