राजनांदगांव

मेला में शामिल होने पंजीयन कराना अनिवार्य
24-Jan-2026 9:38 PM
मेला में शामिल होने पंजीयन कराना अनिवार्य

राजनांदगांव, 24 जनवरी। कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग द्वारा 29, 30 एवं 31 जनवरी को शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय सेजबहार रायपुर में राज्य स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार मेला में निजी क्षेत्र के तकनीकी एवं गैर तकनीकी के पदों पर चयन हेतु साक्षात्कार लिया जाएगा। राज्य स्तरीय रोजगार मेला में 30 जनवरी 2026 को राजनांदगांव जिले के आवेदकों का साक्षात्कार लिया जाएगा। रोजगार मेला हेतु जिले के 2135 आवेदकों द्वारा पूर्व में ऑनलाईन आवेदन किया गया है।

जिसमें 904 आवेदक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र राजनांदगांव में पंजीकृत नहीं है। रोजगार मेला में शामिल होने के लिए रोजगार कार्यालय में पंजीयन होना अनिवार्य है।


अन्य पोस्ट