राजनांदगांव
राजनांदगांव, 22 जनवरी। स्थानीय उत्पादों को स्वदेशी मेले में स्थान देने चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों ने मंगलवार को स्टेट स्कूल में लग रहे स्वदेशी मेले का निरीक्षण किया और स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता देने चल रही तैयारी का जायजा लिया।
चेम्बर ऑफ कामर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष ज्ञानचंद बाफना, भीमन धनवानी, आलोक बिंदल, प्रदेश मंत्री अमर लालवानी, जिला अध्यक्ष कमलेश बैद, महामंत्री अरुण डुलानी, दीपक नवलखा, जैसल लाल, विक्की, सुखविंदर भाटिया एवं राजीव जैन सहित शहर के व्यापारी प्रतिनिधियों ने मेला स्थल का निरीक्षण किया । चेम्बर के जिलाध्यक्ष कमलेश बैद एवं अरूण डुलानी ने बताया कि इस वर्ष स्वदेशी मेले में ’हमर राजनांदगांव’ के स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता देने हेतु चेम्बस ऑफ कामर्स ने बीड़ा उठाया है और लगातार उत्पादक कर्ताओं से संपर्क कर प्रोत्साहित करने का कार्य कर रहे हैं। चेम्बस के कोषाध्यक्ष शिव अग्रवाल ने बताया कि चेम्बर्स ऑफ कामर्स ने मोदी की आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत वोकल फॉर लोकल के संकल्प को सार्थक करते सभी व्यापारियों को जागरूक करते स्वदेशी वस्तुओं को अपने जीवन में अपनाने का आह्वान भी किया है।


