राजनांदगांव

निबंध प्रतियोगिता में 243 विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा
22-Jan-2026 6:38 PM
निबंध प्रतियोगिता में 243 विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा

राजनांदगांव, 22 जनवरी। यातायात पुलिस द्वारा सडक़ सुरक्षा माह में सडक़ सुरक्षा प्रबंधन पर आधारित निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। निबंध प्रतियोगिता में 243 स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।
मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह के 21वें दिन एसपी अंकिता शर्मा के निर्देशन में एएसपी पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी नवरतन कश्यप के नेतृत्व में यातायात कार्यालय में सुबह 10 से 01 बजे तक निबंधन प्रतियोगिता विषय बढ़ते सडक़ हादसों के कारण और निदान का आयोजन किया गया।  जिसमें शहर के सरस्वती विद्या मंदिर, रॉयल किड्स कॉन्वेंट, गायत्री विद्यापीठ, एवं दिग्विजय कॉलेज के 243 प्रतिभागी शामिल हुए।  


अन्य पोस्ट