राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 जनवरी। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ दिल्ली द्वारा 60वीं राष्ट्रीय मैराथन प्रतियोगिता का शुभारंभ कल 23 जनवरी से झारखंड के रांची में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ के 36 बच्चे भाग लेने आज कुर्ला हटिया एक्सप्रेस से रवाना हुए।
छत्तीसगढ़ की टीम में राजनांदगांव जिला एथलेटिक्स स्पोट्र्स एसोसिएशन के 8 बच्चे भी भाग ले रहे हैं। जिसमें 4 बालक और 4 बालिकाएं शामिल है। यह दल आज रांची रवाना होने से पहले राजनांदगांव जिले की एसपी अंकिता शर्मा से आशीर्वाद लिया और राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने दल रवाना हुआ। दल का नेतृत्व छत्तीसगढ़ पुलिस के कामता प्रसाद यादव जो राजनांदगांव में पदस्थ है, एनआईएस कोच भी हंै।
दल को रवाना करने के पहले पुलिस कप्तान अंकित शर्मा से दल के साथ भेंट करने पहुंचे जिला एथलेटिक संघ के अध्यक्ष विवेक शुक्ला, जिला ओलंपिक संघ के सचिव अरुण शुक्ला, छत्तीसगढ़ प्रदेश एथलेटिक्स संघ के उपाध्यक्ष एवं राजनांदगांव जिले के सचिव रणविजय प्रताप सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतीश ब्यौहारे, कोषाध्यक्ष राजेंद्र यादव, सह-सचिव देवेंद्र सिंह ठाकुर उपस्थित थे। पुलिस कप्तान अंकित शर्मा ने सभी बच्चों को सफलता के लिए आशीर्वाद दिया।


