राजनांदगांव
दो दर्जन शालाओं के प्राचार्यों व संस्था प्रमुखों की बैठक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 जनवरी। गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को मोहला-मानपुर-अं. चौकी जिले के शासकीय, अद्र्धशासकीय एवं निजी शैक्षणिक संस्थाओं के प्राचार्यों व संस्था प्रमुखों की बैठक आयोजित की गई।
नगर पंचायत के सभागृह में आयोजित बैठक में गणतंत्र दिवस नगर में परंपरानुरूप दो दिवस तक 26 एवं 27 जनवरी को मनाने का निर्णय लिया गया। पहले दिन 26 जनवरी को देशभक्ति से जुड़े कविता एवं भाषण की प्रस्तुति होगी। वहीं दूसरे दिन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी। इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह पीएमश्री शासकीय स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी व हिन्दी माध्यम स्कूल परिसर में संपन्न होगा।
शुक्रवार को नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी की अध्यक्षता में नगर पंचायत के सभागृह में शाम 4 बजे सभी शालाओं के संस्था प्रमुखों और प्राचार्यों की बैठक संपन्न हुई। घंटेभर चली बैठक में गणतंत्र दिवस समारोह को हर्षोल्लासपूर्वक मनाने के लिए आयोजन से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श हुआ। बैठक में स्कूलों के प्राचार्यों और प्रधान पाठकों ने गणतंत्र दिवस समारोह 26 व 27 जनवरी को दो दिनों तक मनाने के निर्णय पर सर्वसम्मति से मुहर लगाई। 26 जनवरी को मुख्य समारोह स्थल गणतंत्र दिवस की परेड, सलामी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक सम्पन्न होंगे। जबकि दूसरे दिन संास्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतिया सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक संपन्न कराए जाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में बीईओ एसके धीवर, सीएमओ श्री पांडेय, उपाध्यक्ष पवन गुप्ता एवं शासकीय महाविद्यालय मेरेगांव बा.उ.मा.शा., कन्या शिक्षा परिसर, पीएमश्री आत्मानंद, संस्कार उ.मा.शा., वेसलियन उ.मा.शा. गायत्री उ.मा.शा., सरस्वती शिशु मंदिर, लक्ष्य, आदर्श, अभिनव, आर्यन सहित नगर के सभी पूर्व माध्यमिक एवं प्राथमिक शाला के प्राचार्य एवं प्रधान पाठक उपस्थित थे।


