राजनांदगांव

जिले में अब तक 813 लोगों का मोतियाबिंद ऑपरेशन
18-Jan-2026 8:50 PM
जिले में अब तक 813 लोगों का मोतियाबिंद ऑपरेशन

राजनांदगांव, 18 जनवरी। मोहला-मानपुर-अं. चौकी जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय अंधत्व निवारण कार्यक्रम के अंतर्गत मोतियाबिंद कैटरैक्ट के उपचार में उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की गई है। जिले में अब तक 813 लोगों का  सुरक्षित एवं सफलतापूर्वक मोतियाबिंद ऑपरेशन किया जा चुका है। इसके साथ ही 1 हजार 925 नागरिकों का ऑपरेशन हेतु पंजीयन भी पूर्ण हो चुका है।
कलेक्टर के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के समस्त विकासखंडों में निरंतर स्क्रीनिंग, परामर्श, पंजीयन एवं ऑपरेशन की सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं। स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में जागरूकता गतिविधियां, नेत्र परीक्षण शिविर, समयबद्ध रेफरल व्यवस्था तथा ऑपरेशन के पश्चात फॉलो-अप सेवाएं सुनिश्चित की गईं। इससे न केवल दृष्टिहीनता की रोकथाम संभव हुई है, बल्कि प्रभावित लोगों के जीवन में भी उल्लेखनीय सुधार आया है।
सीएमएचओ डॉ. विजय खोबरागड़े ने अपील करते कहा कि जिन व्यक्तियों को धुंधला दिखाई देता है, आंखों में सफेदी या दृष्टि में कमी जैसी समस्याएं हैं, वे अपने नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में संपर्क कर नि:शुल्क जांच पंजीयन एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन की सुविधा का अवश्य लाभ लें। समय पर जांच एवं उपचार से स्थायी अंधत्व से बचा जा सकता है। स्वास्थ्य विभाग नागरिकों के बेहतर नेत्र-स्वास्थ्य हेतु निरंतर प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी ऐसे प्रयास जारी रहेंगे।


अन्य पोस्ट