राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 जनवरी। जैन समाज की लंबे समय से चली आ रही मांग को केंद्र सरकार ने स्वीकार कर लिया है। जबलपुर-रायपुर-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का नाम अब प्रसिद्ध जैन धर्म ग्रंथ मूकमाटी के नाम पर होने पर शनिवार को राजनांदगांव रेलवे स्टेशन पर उत्सव जैसा माहौल रहा।
यह ट्रेन नाम परिवर्तन के बाद पहली बार राजनांदगांव स्टेशन पहुंचने पर जैन समाज के लोगों ने जयकारों के साथ इसका स्वागत किया। समाज के पदाधिकारियों ने ट्रेन के लोको पायलट का माल्यार्पण कर स्वागत और मुंह मीठा कराया। इस अवसर पर सकल जैन समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी, महिला मंडल, युवा विंग और बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु उपस्थित थे।
इस दौरान सकल जैन समाज के सूर्यकांत जैन, अशोक झांझरी, सुदेश जैन, सुशील छाबड़ा, चंद्रकांत जैन, नमिताभ जैन, डीसी जैन, पीसी जैन, अनिल बडक़ुल, राजीव जैन, अनिल जैन, अखिलेश जैन निखिल जैन, रिंकू झंझरी, रविकांत जैन, मनोज वेद, कमलेश वेद, ओम कांकरिया, रोशन गोलछा, अजय सिंगी, विनय डद्दा, सुरेश गांधी, राकेश जैन, सुधीर जैन, संतोष पटाक, पूनम जैन, संजय विद्याश्री, अनीश जैन, प्रकाशचंद बाफना, पप्पू भैया, चंद्रेश जैन, रानू जैन, रवि सिन्हा, नरेश जैन, पंकज जैन, प्रियेश जैन, कमलेश जैन, शिरीष जैन, राजेश जैन, डॉ. संजीव जैन, निलय जैन, नितिन नम्रता जैन, सुधर जैन, मुकेश जैन, ललित जैन, शरद जैन, प्रतीक जैन, शरद जैन, अक्षय मुद्दोत, रितेश लोढ़ा, मनोज सीमा जैन, विनीता जैन, सपना लहरी, श्रद्धा जैन, कल्पना जैन, चित्रा, सुचित्रा जैन, रवी जैन, प्रफुल्ल जैन, प्रभात जैन, अशोक पारख, सागर जैन, प्रियंक जैन, अंशुल जैन, रवि बुद्धसेन, अक्षय जैन, शैलेष जैन, अविरल समेत अन्य लोग शामिल थे। दिगंबर जैन पंचायत के अध्यक्ष अशोक झंझरी एवं सचिव सूर्यकांत जैन ने आभार व्यक्त किया।


