राजनांदगांव

भाजपा सरकार में शहर में छह शराब दुकानें खुली, विधायक और सांसद के कार्यकाल की यही उपलब्धि -मुदलियार
02-Jan-2026 6:29 PM
भाजपा सरकार में शहर में छह शराब दुकानें खुली, विधायक और सांसद के कार्यकाल की यही उपलब्धि -मुदलियार

आबकारी अधिकारी के सामने शराब दुकान का कड़ा विरोध, बंद करनी पड़ी दुकान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 जनवरी। मोहारा बायपास में नई प्रीमियम शराब दुकान खोले जाने को लेकर कांग्रेस ने आबकारी के सहायक आयुक्त को ही घेर लिया। कांग्रेस नेताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शित किया। जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार ने हिदायत देते कहा कि संस्कारधानी को शराब की फैक्ट्री बनाने का एजेंडा नहीं चलेगा। उनकी चेतावनी का समर्थन करते कांग्रेस नेताओं ने कहा कि आए दिन शराब दुकान का विरोध हो रहा है। इसके बावजूद विभाग संवेदनशीलता की बजाए हठधर्मिता दिखा रहा है।

बुधवार को शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने जिला कार्यालय में आबकारी सहायक आयुक्त का कार्यालय घेर लिया। नेताओं के पहुंचते ही विभाग में हडक़ंप की स्थिति बन गई। अधिकारी के चेंबर में ताला लगे होने पर भी नेता वहीं डटे रहे। सहायक आयुक्त के यहां पहुंचते ही उन्होंने अध्यक्ष से बातचीत की। अध्यक्ष मुदलियार ने सभी के सामने संवाद की बात कह दी। अधिकारी के सामने मुदलियार ने शराब दुकान के मुद्दे उठाए।

उन्होंने कहा कि पिछले दिनों हमारे प्रदर्शन के दौरान अपने दुकान बंद करने की बात कही थी, लेकिन आप इससे पलट गए। अभी भी दुकान खोली जा रही है। उन्होंने कहा कि ये दोहरा रवैया समाज के लिए घातक है। उन्होंने कहा कि तत्काल दुकान बंद करवाई जाए और दोबारा न खोला जाए। कड़ा विरोध देखते हुए अधिकारी ने दुकान बंद करने के आदेश जारी किए। उन्होंने कांग्रेसजनों को आश्वस्त किया कि दुकान का दोबारा संचालन नहीं किया जाएगा।

मुदलियार ने कहा कि जब अवैध शराब, शराब दुकान को लेकर जनता का विरोध सामने आता है तो  स्थानीय विधायक डॉ. रमन सिंह, सांसद संतोष पांडे चुप्पी साध जाते हैं, यह कैसी स्वार्थपरक राजनीति है। इन नेताओं के कार्यकाल में शहर का बायपास अब शराब का कारिडोर हो गया है। एक मार्ग पर छह दुकानें खोल दी गई, जिस शहर में कांग्रेस सरकार में दो-दो दुकानें थी, वहां भाजपा सरकार ने 10 दुकानें खोल दी हैं।

इस दौरान हेमा देशमुख, संतोष पिल्ले, विवेक वासनिक, रुपेश दुबे, कमलजीत सिंह पिंटू, आसिफ अली, सूर्यकांत जैन, गुरभेज माखीजा, राजा तिवारी, छोटेलाल रामटेके, शारदा तिवारी, इकरामुद्दीन सोलंकी,  नरेश शर्मा,  मामराज अग्रवाल, मदन साहू, माया शर्मा, राजेश गुप्ता चंपू, अमित खंडेलवाल, गणेश पवार, शरद खंडेलवाल, अभिमन्यु मिश्रा,  झम्मन देवांगन,  राहुल गजभिये, ऑफताब अहमद, राजा यादव, अरशद खान, वीरेंद्र चंद्राकर,  हिमालय बंदे, संदीप सोनी,  सौम्य शर्मा,  शैलेश ठावरे,  लक्ष्मण साहू,  नरेश साहू,  भगवानदास सोनकर,  विशाल गढ़े,  शिवम गढ़पायले,  रमेश साहू,  प्रियेश मेश्राम,  अब्बास खान,  सुरेंद्र देवांगन,  रुपेश साहू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता व पदाधिकारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट