राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 जनवरी। 36वां राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह-2026 का उद्घाटन यातायात शाखा राजनांदगांव में गुरुवार को किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार 01 जनवरी को यातायात शाखा राजनांदगांव प्रांगण में यातायात सडक़ सुरक्षा माह एवं यातायात सुरक्षा प्रदर्शनी का शुभारंभ एसपी अंकिता शर्मा के निर्देशन में मुकेश ठाकुर एएसपी नक्सल आपरेशन द्वारा प्रदर्शनी में यातायात मॉडल, यातायात उपकरण, यातायात सामग्री, दुर्घटना नियंत्रण के प्रचार-प्रसार के लिए पाम्प्लेट-पोस्टर का फीता काटकर शुभारंभ किया गया। उद्घाटन समारोह में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक, प्रशिक्षु आईपीएस नगर पुलिस अधीक्षक वैशाली जैन, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक नंदकिशोर गौतम, थाना प्रभारी लालबाग निरीक्षक राजेश साहू, पुलिस चौकी तुमड़ीबोड़ प्रभारी निरीक्षक दिलीप पटेल, यातायात प्रभारी निरीक्षक नवरतन कश्यप, चौकी चिखली प्रभारी उप निरीक्षक कैलाशचंद मरई, समस्त यातायात स्टॉफ, पत्रकारगण एवं ऑटो/ई-रिक्शा चालक उपस्थित थे।
मिली जानकारी के अनुसार यातायात राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह का आयोजन इस वर्ष भी 01 से 31 जनवरी तक किया जाएगा। राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह का उद्देश्य यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करना एवं सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाना है। सडक़ सुरक्षा माह के दौरान प्रतिदिन शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात एवं जिले के समस्त पुलिस द्वारा सडक़ दुर्घटना रोकने एवं यातायात नियमों के पालन हेतु अलग-अलग जागरूकता अभियान चलाकर आम जनता को जागरूक किया जाएगा। शिक्षण संस्थानों में यातायात जनजागरूकता अभियान, सडक़ सुरक्षा माह के दौरान गुड सेमेरिटन एवं सडक़ सुरक्षा मितान का प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से चौक- चौराहों में आम लोगो को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना, हेलमेट जागरूकता रैली, पाम्पलेट वितरण कर प्रचार-प्रसार, नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन, स्कूली बसों का चेकिंग, लर्निंग लाईसेंस शिविर का आयोजन, बिना हेलमेट के दोपहिया, बिना सीट बेल्ट के चार पहिया, मोबाइल में बात करते हुए, शराब एवं अन्य नशे का सेवन कर तथा तेज गति से वाहन चलाने वालों तथा मालवाहक वाहनों में यात्री परिवहन करने/ कराने वालों को यातायात के नियमों का पालन करने संबंधी प्रभावी समझाईश-जागरूक करने संबंधी कार्यों का संपादन के साथ 31 जनवरी को राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह का समापन किया जाएगा।


