राजनांदगांव

क्रिकेट स्पर्धा में नागपुर करीम स्पोर्टस ने मारी बाजी
02-Jan-2026 3:49 PM
क्रिकेट स्पर्धा में नागपुर करीम स्पोर्टस ने मारी बाजी

डीसीए नांदगांव को 5 विकेट से दी शिकस्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 2 जनवरी। अंतर्राज्यीय डयूस बाल क्रिकेट स्पर्धा के चैम्पियनशिप का खिताब इस वर्ष पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के करीम स्पोटर्स क्लब नागपुर के नाम रहा। बुधवार को खिताब के लिए हुए मुकाबले में नागपुर ने डीसीए राजनांदगांव को कांटे के संघर्ष में 5 विकेट से परास्त कर टूर्नामेंट में कब्जा किया।

अंबागढ़ चौकी के ग्रीन हिल पार्क क्रिकेट मैदान में 23 दिसंबर से जारी अंतर्राज्यीय ड्यूस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन 31 दिसंबर को हुआ।  प्रतियोगिता के अंतिम मैच में दो राज्यों की टीम महाराष्ट्र के नागपुर व छत्तीसगढ़ के डीसीए राजनांदगांव के मध्य चैम्पियनशिप के लिए मुकाबला हुआ।

स्पर्धा के फाइनल मैच में बुधवार सुबह नागपुर की करीम स्पोटर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला करते डीसीए राजनांदगांव को पहले बल्लेबाजी करने आमंत्रित किया। डीसीए राजनांदगांव की शुरूआत खराब रही। राजनांदगांव के प्रथम पंक्ति के पांच बल्लेबाज मात्र 15 रन के स्कोर में पेवेलियन लौट गए थे। इसके बाद आए डीसीए के वैभव साहू ने मैच के अंत तक मैदान में बने रहे। उन्होंने मैच में 61 गेंदों में आक्रमक पारी खेलते शतक भी बनाया। वैभव ने 8 चौके व 8 छक्कों की मदद से सौ रन बनाए। जबकि दूसरे छोर से हर्ष शर्मा ने अपनी टीम के लिए बीस रनों का योगदान दिया एवं आरिन द्विवेदी ने अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुचाने वैभव साहू के साथ मैदान में टिके रहे। फाइनल मैच में राजनांदगांव के 5 सलामी बल्लेबाज जीरो पर आउट हुए। नागपुर की ओर से राबिन ने शानदार तीन एवं आशुतोष व आरिज खान ने दो-दो विकेट एवं ऋषिकेश ने एक विकेट लिया। बीस-बीस ओवरों के मैच में राजनांदगांव ने नागपुर को जीत के लिए 143 रन का लक्ष्य दिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी नागपुर करीम स्पोटर्स क्लब के बल्लेबाजो ने प्रारंभ से ही संभलकर खेलना शुरू किया। नागपुर का पहला विकेट 28 रन के योग पर गिरा। जबकि दूसरे विकेट के लिए नागपुर के बल्लेबाजों ने 62 रनों की साझेदारी की। नागपुर ने मैच को 5 विकट से जीत लिया, लेकिन जीत के लक्ष्य को प्राप्त करने में नागपुर की करीम स्पोटर्स को मैच के ंअंतिम ओवर तक संघर्श करना पड़ा। चैम्पियनशिप का खिताब के लिए दोनों टीमो के मध्य मैच के अंतिम ओवरों तक कांटे का रोचक संघर्ष हुआ। अंत में नागपुर की टीम ने विजेता का एवं डीसीए राजनांदगांव ने उपविजेता का खिताब अर्जित किया।

नागपुर की तरफ  से कृष चोपडा ने 32 एवं राबिन ने 19 , ऋषिकेश ने 33 एवं शिवा पांडे ने अपनी टीम के लिए 18 रनों का योगदान दिया। जबकि राजनांदगांव की ओर से विजय यादव ने दो व रोहन टांक, आरिन द्विवेदी व शुभम ने एक-एक विकेट लिए। फाइनल मैच का मेन आफ द मैच ऋषिकेश रहे।


अन्य पोस्ट