राजनांदगांव

विद्यार्थियों के अधिकार को लेकर युकांईयों ने सौंपा ज्ञापन
01-Jan-2026 7:47 PM
विद्यार्थियों के अधिकार को लेकर युकांईयों ने सौंपा ज्ञापन

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 जनवरी।
डीईडी के अभ्यर्थियों को उनके अधिकार की मांग को लेकर युवा कांग्रेसियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मांग की।

युवा कांग्रेस राजनंादगांव ग्रामीण एवं शहर के तत्वावधान में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते डीईडी के अभ्यर्थियों को उनके अधिकार को लेकर मांग की। बुधवार को युकांईयों ने कलेक्टोरेट पहुंचकर विद्यार्थियों की विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि कोर्ट के आदेश के बाद भी सरकार अपनी नियुक्ति निर्देश नहीं दे रही। युवा कांग्रेस उनके अधिकारों के मिलते तक लड़ाई में शामिल होने की बात कही।

छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अमित सिंह पठानिया, सह-प्रभारी मोनिका मंडरे एवं प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के आदेश अनुसार बी.एड व डी.एड  संघ के अभ्यर्थियों को हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद प्रदेश सरकार ने उनकी नियुक्तियों पर रोक लगा रखा है।
उच्च न्यायालय ने यह भी निर्देशित किया है कि यह भर्ती दो माह के भीतर जारी किया जाए। दो वर्ष बीतने के बाद भी सभी शिक्षक नियुक्ति से वंचित हैं, आवेदन में जल्द भर्ती करने की मांग की गई। कार्यक्रम मे युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष ग्रामीण महेश सेन, जिलाध्यक्ष शहर गुरबेज माखीजा, डोंगरगढ़ विधानसभा अध्यक्ष सौरभ वैष्णव, डोंगरगांव विधानसभा अध्यक्ष लीलेश पटेल, जिला महासचिव गुलशन साहू, नवीन वर्मा, शुभम कसार, सागर ताम्रकार, उग्रसेन राहुल चौबे, अभिमन्यु मिश्रा, ब्लाक अध्यक्ष महेंद्र सिन्हा, रौशन सोनकर समेत बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल थे।


अन्य पोस्ट