राजनांदगांव

नशे में विवाद करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई
31-Dec-2025 9:07 PM
नशे में विवाद करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई

राजनांदगांव, 31 दिसंबर। बागनदी थाना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों एवं अशांति फैलाने वालों के विरूद्ध पुलिस ने प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार बागनदी थाना प्रभारी निरीक्षक ढाल सिंह साहू के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्रवाई की गई। 30 दिसंबर को ग्राम बागनदी में सूचना मिली कि चुन्नू साहू बागनदी बस स्टैंड के पास नशे की हालत में खड़ा होकर राहगीरों को परेशान कर विवाद कर रहा है।

सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर अनावेदक चुन्नू साहू नशे की हालत में आम लोगों से विवाद करता पाया गया। इसी दौरान अनावेदक दावेंद्र कंवर भी नशे की हालत में अपने परिजनों से विवाद कर रहा था। दोनों अनावेदकों को समझाने का प्रयास किया गया, किन्तु वे और अधिक आक्रोशित होकर पुलिस को चुनौती देने एवं मारपीट पर उतारू हो गए। अनावेदकों द्वारा किसी संज्ञेय अपराध की संभावना को देखते धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया। शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु धारा-126 एवं 135(3) बीएनएसएस के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई। अनावेदकों को अनुविभागीय दंडाधिकारी डोंगरगढ़ के समक्ष प्रस्तुत किया गया,  जहां से जेल वारंट जारी होने पर दोनों को जेल दाखिल किया गया।


अन्य पोस्ट